Best point to Learn in Digital Marketing
आज के इस पोस्ट में हम डिटेल्स में जानएंगे की Sales Funnel क्या है, ये कैसे काम करता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
Sales Funnel आपके ग्राहक के इंटरेस्ट, उनके ऑनलाइन शॉपिंग बेवहार और उनके खरीदारी करने के फैसला लेने के बारे में जानकारी रखने में काफी मददगार साबित होता है।
Sales Funnel क्या है?-Meaning in Hindi
Sales Funnel ऑनलाइन सेल का एक प्रोसेस है जिससे हो कर ग्राहक किसी कंपनी का कोई product खरीदता है.
1. Awareness - जागरूकता
2. Interest - रूचि
3. Decision - फैसला
4. Action - कार्य
अब एक एक कर के चारो स्टेज के बारे में डिटेल्स में जानते है
1. Awareness – जागरूकता
इस स्टेज में हम हमारे कमपनी के प्रोडक्ट, टूल्स या सर्विसेज के बारे में जागरूक करते है की हमारा प्रोडक्ट या सर्विस कैसे आपके काम आ सकता हैं।
जब कोई विजिटर हमारे प्रोडक्ट या सर्विस को सोशल साइट पर देख कर उसके बारे में डिटेल्स जानने के लिए आता है तो हम समझ जाते है की वो हमारे प्रोडक्ट के बारे में रूचि रखते है।
इस स्टेज में ग्राहक प्रोडक्ट या सर्विस लेने का फैसला बना चूका होता है। अब हम हमारे ग्राहक के हिसाब से ही अलग अलग प्रोडक्ट और सर्विस का ऑफर देते है ताकि वो अपने फैसले पर खरा उतरे।
इस स्टेज आपका ग्राहक जागरूक भी है, फैसला भी ले चूका है। जब वो पेमेंट करके आपका प्रोडक्ट या सर्विस खुशी खुशी ले लेता है तो वो आपके sales funnel के चारो स्टेज को पार कर लेता है।